spoken english guru english speaking course notes pdf

English Speaking Practice Exercise 2 | English Speaking Course Day 82

English Speaking Practice Exercise 2 | English Speaking Course Day 82…
आपको English बोलने की Practice हर रोज़ एक घंटा कम से कम तीन महीने लगातार ज़रूर करनी चाहिए।

English Speaking Practice Exercise 2 Sentences

आपसे बात करके मुझे अच्छा लगा।
It was nice talking to you.
(इट वॉज़ नाइस टॉकिंग टु यू)

तुम बहुत ज़िद्दी हो गये हो।
You have become very obstinate.
(यू हैव बिकम वैरी ऑब्सटिनेट)

Explore Our Resources

📕 Download PDF eBook – “90 Days English Speaking Course” के सभी Day-wise नोट्स, प्रैक्टिस ऐक्सरसाईज़ेज और क्विज़ेज

📕 Download PDF eBooks Combo – इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की आठों पुस्तकों के PDF eBooks का सैट 

📕 Download PDF eBooks Combo (Bangla Edition)

📕 Download PDF eBooks Combo (Urdu Edition)

 

मुझे ये किसी भी हालत में करना है।
I’ve to do it at any cost.
(आयव टु डू इट ऐट ऐनी कॉस्ट)

मुझे ये करवाना है।
I’ve to get it done.
(आयव टु गैट इट डन)

इस गिलास को उल्टा कर दो।
Turn this glass upside down.
(टर्न दिस ग्लास अपसाइड डाउन)

इस बात को दिल पे मत लो।
Don’t take it to heart.
(डोन्ट टेक इट टु हार्ट)

आपकी चप्पलें उल्टी पड़ी हुई हैं।
Your slippers are lying upside down.
(यौर स्लिपर्स आर लाइंग अपसाइड डाउन)

आपने काली शर्ट पहनी हुई है।
You are wearing a black shirt.
(यू आर वेयरिंग अ ब्लैक शर्ट)

आपने कप उल्टा पकड़ा हुआ है।
You are holding the cup upside down.
(यू आर होल्डिंग द कप अपसाइड डाउन)

मैं अपने बेटे को नहला रही हूँ।
I’m bathing my son.
(आयम बेदिंग माय सन)

आग जली रहने दो।
Keep the fire on.
(कीप द फायर ऑन)

मुझे ये करने में पाँच दिन लगे।
It took me 5 days to do it.
(इट टुक मी 5 डेज़ टु डू इट)

बंगाल भारत के पूरब में है।
Bangal is in the east of India.
(बैंगॉल इज़ इन दी ईस्ट ऑफ इंडिया)

तुमने सारा खेल बिगाड़ दिया।
You spoiled the whole game.
(यू स्पॉइल्ड द होल गेम)

मुझे ये 10 रू का पड़ा।
It cost me Rs.10.
(इट कॉस्ट मी 10 रूपीज़)

तुम आस पास ही रहना।
You stick around.
(यू स्टिक अराउंड)

मुझे तुम्हारी ज़रुरत कभी भी पड़ सकती है।
I may need you anytime.
(आय मे नीड यू ऐनी टाइम)

मैं पचास लोगों के बीच में था।
I was among fifty people.
(आय वॉज़ अमंग फिफ्टी पीपल)

कल मेरा एक्सीडेंट हो गया।
I had an accident yesterday.
(आय हैड ऐन ऐक्सीडैंट यस्टरडे)

मेहमानों की खातिरदारी करो।
Look after the guests.
(लुक ऑफ्टर द गैस्ट्स)

रवि मयंक के बगल में बैठा हुआ है।
Ravi is sitting beside Mayank.
(रवि इज़ सिटिंग बिसाइड मंयक)

पानी इस पाइप से गुज़र रहा है।
Water is passing through this pipe.
(वॉटर इज़ पासिंग थ्रू दिस पाइप)

समुद्र में वो उभरा हुआ क्या है?
What’s that bulge in the sea?
(वट्स दैट बल्ज इन द सी)

तुम गरीबों पर दया नहीं करते।
You don’t pity the poor.
(यू डोन्ट पिटी द पुअर)

वहाँ कौन कौन जाते हैं?
Who all go there?
(हू ऑल गो देयर?)

तुम्हें अपने आप पर शर्म आनी चाहिए।
You should be ashamed of yourself.
(यू शुड बी अशेम्ड ऑफ यौरसैल्फ)

तुमने मुझे कम्प्यूटर सिखाया।
You taught me computer.
(यू टॉट मी कम्प्यूटर)

मैं किसी की कठपुतली नहीं हूँ।
I’m nobody’s puppet.
(आयम नोबडीज़ पपेट)

आप रख लीजिए ये पैन।
You keep this pen.
(यू कीप दिस पैन)

प्लीज़ एक ग्लास पानी लाओ।
Please bring a glass of water.
(प्लीज़ ब्रिंग अ ग्लास ऑफ वॉटर)

उसे ये मत करने दो।
Don’t let him do this.
(डोन्ट लैट हिम डू दिस)

तुमने मुझे खाने नहीं दिया।
You didn’t let me eat.
(यू डिन्ट लैट मी ईट)

नल बन्द कर दो।
Turn off the tap.
(टर्न ऑफ द टैप)

चादर बिछा दो।
Lay the bedsheet.
(ले द बैडशीट)

वो दबे पाँव कमरे में घुसा।
He tiptoed into the room.
(ही टिपटोड इन्टु द रूम)

मुझे गुस्सा मत दिलाओ।
Don’t make me angry.
(डोन्ट मेक मी ऐन्ग्री)

उसे समय लेने दो।
Let him take time.
(लैट हिम टेक टाइम)

बक बक मत करो।
Don’t prattle.
(डोन्ट प्रैटल

आज बारिश हो रही है।
It’s raining today.
(इट्स रेनिंग टुडे)

आपका फोन आ रहा है।
Your phone is ringing.
(यौर फोन इज़ रिंगिंग)

मैं सुबह से पढ़ रहा हूँ।
I’ve been studying since morning.
(आयव बीन स्टडिंग सिन्स मॉर्निंग)

मैंने ये तुम्हारे लिए किया।
I did it for you.
(आय डिड इट फॉर यू)

उसने 5 रु में एक पैन खरीदा।
He bought a pen for Rs. 5.
(ही बॉट अ पैन फॉर 5 रूपीज़)

मैं काफी देर से खेल रहा हूँ।
I’ve been playing for a long.
(आयव बीन प्लेइंग फॉर अ लॉंग)

मैं तुम्हारे जाने के बाद आऊँगा।
I’ll come after you leave.
(आइल कम आफ्टर यू लीव)

वो दोपहर की फ्लाइट से आ रहा है।
He is coming by the noon flight.
(ही इज़ कमिंग बाय द नून फ्लाइट)

डाँस किसने नहीं किया?
Who didn’t dance?
(हू डिन्ट डान्स)

ये बच्चों का खेल नहीं है।
It’s not child’s play.
(इट्स नॉट चाइल्ड्स प्ले)

वो मेरा दूर का रिश्तेदार है।
He is my distant relative.
(ही इज़ माय डिस्टेंट रैलेटिव)

तुम्हें कौन सी फिल्म सबसे ज़्यादा पसंद है?
Which movie do you like the most?
(विच मूवी डू यू लाइक द मोस्ट)

इस बात को अपने तक ही रखना।
Keep this matter to yourself.
(कीप दिस मैटर टु यौरसैल्फ)

आपने ये किताब कहाँ से ली?
Where did you buy this book from?
(वैयर डिड यू बाय दिस बुक फ्रॉम)

Explore Our Resources

📕 Download PDF eBook – “90 Days English Speaking Course” के सभी Day-wise नोट्स, प्रैक्टिस ऐक्सरसाईज़ेज और क्विज़ेज

📕 Download PDF eBooks Combo – इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की आठों पुस्तकों के PDF eBooks का सैट 

📕 Download PDF eBooks Combo (Bangla Edition)

📕 Download PDF eBooks Combo (Urdu Edition)

 

 

📚Trending Blogs📚

Tenses | Verbs | Prepositions | Conjunctions | Punctuation Marks | Active & Passive Voice

अगर आपको ये आर्टिकल (English Speaking Course Day 82) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

 

2 thoughts on “English Speaking Practice Exercise 2 | English Speaking Course Day 82”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *