English Speaking Course Day 1
आज इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का आपका पहला दिन है। आज से ही आप रोज़ाना दिनचर्या के कुछ छोटे-2 English Sentences को बोलने की शुरूआत करिए। जैसे –
जब आप सुबह उठें तो उठते ही आपको अपने आप से सबसे पहला sentence बोलना है –
I’ve got up now. (I’ve – आयव)
अब मैं उठ चुका हूँ।
- ऐसा सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि इस पूरे कोर्स के दौरान हर रोज़ करना है, तभी तो रोज़ाना दिनचर्या के ये इंग्लिश वाक्य आपकी ज़ुबान पे फिट होंगे।
बैड (बिस्तर) से उतरते वक्त आपको बोलना है-
I’m getting off the bed. (I’m- आयम)
मैं बिस्तर से उतर रहा हूँ।
बैड से उतरने के बाद अपनी स्लिपर्स (चप्पलें) ढूँढते वक्त आपको बोलना है-
Where are my slippers? {slippers (स्लिपर्स) – चप्पलें}
मेरी चप्पलें कहाँ हैं?
इसके बाद आप अपनी चप्पलें पहनते हैं तो आपको बोलना है-
I put on the slippers now.
मैं अब चप्पलें पहनता हूँ।
अब आप घड़ी में टाइम देखते हैं तो आपको बोलना है-
What’s the time right now?
इस समय क्या टाइम हो रहा है?
मान लीजिए 6 बजकर 42 मिनट हो रहे हैं तो आपको बोलना है-
It’s 6:42.
टाइम की शुरुआत हमेशा It’s के साथ करनी है। (It’s = It is)
आपको दिन भर अपनी दिनचर्या को बोल बोल कर करते रहना है। रोज़ाना दिन भर ऐसा करते रहने से आपकी इंग्लिश में इतना निखार आयेगा कि आप खुद भी चौंक जायेंगे। पर हाँ, जब आप इन सेंटेंस को बोलेंगे तो कोई व्यक्ति हो सकता है आपको टोक दे कि –
क्यों बड़बड़ा रहे हो?
Why are you mumbling?
(Mumbling का मतलब होता है बड़बड़ाना)
तो आपको बस ये sentence रट लेना है और उसे बोलना है –
Actually, I’m learning English nowadays, so Sir has told me to mumble like this.
दरअसल, आजकल मैं अंग्रेज़ी सीख रहा हूँ, इसलिए सर ने मुझे इस तरह बड़बड़ाने को कहा है।
Explore Our Resources
📕 Download PDF eBooks Combo – इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की आठों पुस्तकों के PDF eBooks का सैट
📕 Download PDF eBooks Combo (Bangla Edition)
📕 Download PDF eBooks Combo (Urdu Edition)
-
-
-
-
-
-
-
-
-
- 📘 Buy Now – कम्प्लीट इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स किट (आठों पुस्तकों का सैट + Lesson-wise पैन्ड्राइव)
- 📚 Buy Now – इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की आठों पुस्तकों का सैट
- 💻 Buy Now – इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की Lesson-wise पैन्ड्राइव
- 🌐 Join Now – Online English Speaking Course (Validity – 6 Months)
- 🌐 Join Now – Online Computer Course (With ISO Certification)
- 🌐 Join Now – Online Blogging Course (FREE Tech. Support)
-
-
-
-
-
-
-
-
- अगर वो न समझ पाये इंग्लिश, तब आप हिन्दी में समझा दीजिए। पर कभी रूकना नहीं है, जो बिना किसी की परवाह किये आगे बढ़ते हैं, वही सफल होते हैं।
मान लीजिए आप उठने के बाद दौड़ने, जॉगिंग करने या टहलने जाते हैं तो आपको कहना है –
I go for running now. / I go for jogging now. / I go for a walk now.
मैं अब दौड़ने जाता हूँ। / मैं अब जॉगिंग के लिए जाता हूँ। / मैं अब टहलने जाता हूँ।
इस बात को आप advance English में कुछ ऐसे भी बोल सकते हैं –
Let me go for running now. / Let me go for jogging now. / Let me go for a walk now.
या फिर आप ज़िम जाते हैं, किसी destination पर जाते हैं तो to का यूज़ कर लेंगे। जैसे –
I go to the gym now. / I go to the park now. / I go to Sumit’s home now.
मैं अब जिम जाता हूँ । / मैं अब पार्क जाता हूँ। / मैं अब सुमित के घर जाता हूँ।
इस बात को आप advance English में कुछ ऐसे भी बोल सकते हैं –
Let me go to the gym now. / Let me go to the park now. / Let me go to Sumit’s home now.
जब भी कभी आप ब्रश करने जायें तो आपको कहना है –
I brush my teeth now.
मैं अब अपने दाँत ब्रश कर लेता हूँ।
जैसे ही आपने अपने ब्रश को उठाया तो आपको कहना है-
Here is the brush.
ये रहा ब्रश।
फिर आपने पेस्ट उठाया तो आपको कहना है-
Here is the paste.
ये रहा पेस्ट।
जब आप पेस्ट को ब्रश के ऊपर डालेंगे तो आपको कहना है-
I put the paste on the brush and start.
मैं पेस्ट को ब्रश पर डालता हूँ और शुरू करता हूँ।
जब आप ब्रश कर लेंगे तो उसके बाद आप अपना मुहँ धोते (कुल्ला करते) हो तो आपको कहना है-
I rinse my mouth now.
मैं अब अपना मुँह धोता हूँ।
मान लीजिए आपको ब्रश करने में तीन मिनट लगा तो आपको कहना है-
I took 3 minutes to brush my teeth.
मुझे अपने दाँत ब्रश करने में 3 मिनट लगे।
जब भी आप अपने चेहरे को फेसवॉश/साफ पानी से धोना शुरू करने वाले हों तो आपको कहना है-
I wash my face now with clean water/facewash .
मैं अब अपना चेहरा साफ पानी/फेसवॉश से धोता हूँ।
आप अपने चेहरे पर स्क्रब लगाते वक्त बोलिए-
I apply scrub on my face today.
मैं आज अपने चेहरे पर स्क्रब लगाता हूँ।
नहाने जाते वक्त बोलिए-
I take a bath now.
मैं अब नहाता हूँ।
और जब आप बाथरूम के अंदर जा रहे हैं तो बोलिए-
I am going to the bathroom.
मैं बाथरूम में जा रहा हूँ।
बाथरूम के अंदर जाने के बाद आप दरवाजे में कुंडी लगाते हो तो बोलिए-
I bolt the door now.
मैं अब दरवाज़े को कुन्डी लगाता हूँ।
- दरवाजे को बंद करने के लिए Close कह सकते हैं और कुंडी लगाने के लिए Bolt कह सकते हैं।
अब आप नहाना शुरु कर चुके हैं तो आपको कहना है-
I have started bathing. (bathing – बेदिंग)
मैंने नहाना शुरू कर दिया है।
- Bathe एक क्रिया है जिसका मतलब है नहाना।
जब आप अपने शरीर पर साबुन लगा रहे हैं तो आपको कहना है –
I am applying soap on my body now. {soap (सोप)– साबुन}
मैं अब अपने शरीर पर साबुन लगा रहा हूँ ।
अगर आज आप अपने बालों में शैम्पू लगा रहे हैं तो आपको कहना है-
I am applying shampoo on my hair today.
मैं आज अपने बालों में शैम्पू लगा रहा हूँ ।
अब आप अपने बालों को धोते हो तो आपको कहना है –
I rinse off my body and hair now.
मैं अब अपने शरीर और बालों को धोता हूँ।
हो सकता है आज आपने अपने बाल नहीं धोये शैम्पू से, सिर्फ body पे साबुन लगाया तो आपको कहना है-
I rinse off my body now.
मैं अब अपने शरीर को धोता हूँ।
जब आप नहा गये और अपने हाथ में तौलिया लेते हैं। तो आपको कहना है-
I have a towel in my right hand and its color is blue.
मेरे दाहिने हाथ में एक तौलिया है और उसका रंग नीला है।
अब आप अपनी बॉडी को पोछेंगे तो आपको कहना है-
I dry my body with this towel now.
मैं अब इस तौलिये से अपने शरीर को सुखाता हूँ ।
जब भी आप नल को बंद करें तो आपको कहना है-
I turn off the tap.
मैं नल बंद कर देता हूँ ।
जब भी आप नल खोलें तो आपको कहना है-
I turn on the tap.
मैं नल चालू करता हूँ।
किसी से भी मिलने या विदा लेने पर अभिवादन (Greet) ज़रूर करें।
- अगर आप किसी व्यक्ति से दोपहर 12 बजे से पहले मिलें तो आपको कहना है – Good morning. (गुड मॉर्निंग)
- 12 बजे से शाम के 4 बज़े तक – Good afternoon. (गुड आफ्टरनून)
- 4 बजे के बाद से सोने जाने तक – Good evening. (गुड इवनिंग)
- जब आप किसी व्यक्ति को शाम 4 बजे के बाद या रात में कभी भी विदा कर रहे हों तो आपको कहना है – Good night. (गुड नाइट)
- अगर सुबह या दोपहर में विदा कह रहे हैं तो आपको कहिए – Good bye. (गुड बाय।)
जब भी आप अपने फोन को उठायें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या कुछ भी देखने के लिए तो आप कुछ इस तरह बोलिए-
I check my WhatsApp / Facebook / Instagram…
जब भी आप किसी से मिलते हैं या फोन पर बात करते हैं तो आपको पूछना है-
How are you?/ How are you doing?/ What’s up?
मान लीजिए वो आप से पूछे कि आप कैसे हैं तो आप reply करें-
I am fine. What about you?/
I am doing fine. What about you?/
All is well. What about you?
मान लीजिए आपको कोई कुछ बता रहा है और आप कहना चाहते हैं – “हाँ, ये बात तो सही है।” तो आपको कहना है – True. या You are right.
मान लीजिए आपको कोई कुछ बता रहा है और आप कह रहे हैं “अच्छा” तो आपको कहना है-
Ok. / Alright. / I see.
मान लीजिए आपको कोई कुछ बता रहा है और आप चौंक कर कहते हैं “सच में?” तो उसके लिए आप अब से कहेंगे- Really? / Is it?
किसी सकारात्मक वाक्य की शुरुआत आप “Well” से कर सकते हैं। आपने अक्सर इस बात को देखा भी होगा। मान लीजिए आपसे कोई पूछे अरे आपने B.Com में एड्मिशन लिया था उसका क्या हुआ? तो आप कुछ इस तरह से कह सकते हैं – Well, एड्मिशन तो लिया था पर मुझसे पढ़ाई नहीं हो पाई।
सेंटेंस में Well का यूज़ करने से आपको सेंटेंस को सोचकर बोलने के लिए थोड़ा ज़्यादा समय मिल जाता है। इसीलिए इस तरह के प्रयोग होने की वजह से यहाँ पर Well को Filler कहते हैं।
मान लीजिए मैंने आपसे बोला मुझे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। और आप कहना चाहते हैं – मुझे भी बहुत पसंद है। तो आप सेंटेंस को Even से शुरु कर सकते हैं। जैसे – Even मुझे भी बहुत पसंद है।
जहाँ पर भी आप सेंटेंस को भी के सेंस में बोल रहे हो वहाँ पर आपको Even का यूज़ करना है। इससे आपके आम बोलचाल में इंग्लिश का प्रयोग बढ़ेगा।
मान लीजिए किसी ने आपको पुकारा, तो हाँ कहने के बजाय कहिए – Yes. / Yeah.
किसी ने आपसे कहा, आपने तो उसे कॉल ही नहीं किया पक्का आपके मन में कुछ बात है और आप कहना चाहते हैं – ऐसा कुछ नहीं है। तो इस बात को आप इंग्लिश में कहिए – Nothing as such.
आपको जब किसी को पूछना है क्या हुआ? तो आप इंग्लिश में कहिए –
What happened? / What’s wrong? / Any problem?
अगर कोई व्यक्ति आपको परेशान दिखता है, और आप उसे पूछना चाहते हो – तुम ठीक हो? तो आप इंग्लिश में पूछिए – Are you ok?
जब भी आपको दरअसल बोलना हो आप हमेशा Actually का यूज़ करिए। जैसे –
Actually, मैं वहाँ गया था …“
जब आपको वैसे तो बोलना हो, तो आप Although का प्रयोग करिए।
जब आपको खैर छोड़ो बोलना हो, तो आप Anyway का प्रयोग करिए।
मान लीजिए आपको किसी ने फ़ोन किया और आपको समझ नहीं आया या सुनाई नहीं दिया, तो आप Excuse me या Pardon या Sorry का प्रयोग करिए।
जब आपको किसी को बधाई देनी हो तो कहिए – Congratulations!
अगर किसी ने बहुत अच्छा काम कर दिया तो कहिए – Keep it up! / Well done!
जब भी आप सुबह का खाना (Breakfast)/ दोपहर का खाना (Lunch) / रात का खाना (Dinner)/ जूस / फल / पानी पीने या लेने की शुरुआत करने वाले हो तो आपको कहना चाहिए –
I take breakfast / dinner / lunch/ juice/ fruits/ water etc…
जब भी आप कुछ खा रहे हैं तो having का प्रयोग करिए –
I am having breakfast/dinner/lunch/onion/vegetable/rice/pulse/chapatis…
Having की जगह पर आप taking भी कह सकते हैं। या फिर खाने के लिए eating और पीने के लिए drinking. लेकिन having कहना ज़्यादा बेहतर है।
मान लीजिए, किसी ने आपसे कहा – मेरे पास 5 लाख रुपये हैं। और आप जवाब में कहना चाहते हैं – तो मैं क्या करुँ? या तो फिर? तब आप कहिए – Then what?
कभी भी आप किसी भी चीज़ को लेकर पूछना चाहें – ये कैसे करना है? तो बोलिए – How to do it?
अगर आपको साबुन नहीं मिल रहा है तो आप ऐसे बोलिए – Where is the soap?
साबुन की जगह कोई और भी चीज़ हो सकती है।
अगर आपको अपनी कोई चीज़ नहीं मिल रही है तो आप my का यूज़ कर लीजिए –
जैसे – मेरा मोबाइल कहाँ है? आप बोलिए – Where is my mobile?
जब भी आप शीशे में खुद को देख रहे हों तो इस तरह से बोलिए –
I am looking myself at the mirror. (मैं शीशे में खुद को देख रहा हूँ।)
जब आप अपने बालों में कंघी कर रहे हों तो ऐसे बोलिए –
I am combing my hair. (मैं अपने बालों में कंघी कर रहा हूँ।)
- Comb(कोम) – कंघी या कंघी करना
मान लीजिए कोई झगड़ा हो रहा है और आप बीचबचाव में कह रहे हैं – छोड़ो इस बात को। तो आपको इस तरह से बोलिए – Leave it. / Let it be. / Let it go.
अगर आप किसी को कॉल या मैसेज कर रहे हैं तो आप इस तरह से बोल सकते हैं।
मैं आपको 10:40 पर कॉल/मैसेज करूँगा।
I’ll call/text you at 10.40.
मैं आपको सोमवार को कॉल/मैसेज करूँगा।
I’ll call /text you on Monday.
नोट – हमेशा टाइम के साथ at का यूज़ होता है और Day के साथ on का यूज़ होता है।)
मैं आपको आज/कल/परसों/अगले सप्ताह/अगले महीने कॉल करूँगा।
I’ll call you today/tomorrow/day after tomorrow/next week/next month.
कई बार आप अपने दोस्तों को बोलते हैं – पागल है क्या? तो इसे इंग्लिश में बोलिए –
Are you mad or what?
Explore Our Resources
📕 Download PDF eBooks Combo – इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की आठों पुस्तकों के PDF eBooks का सैट
📕 Download PDF eBooks Combo (Bangla Edition)
📕 Download PDF eBooks Combo (Urdu Edition)
-
-
-
-
-
-
-
-
-
- 📘 Buy Now – कम्प्लीट इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स किट (आठों पुस्तकों का सैट + Lesson-wise पैन्ड्राइव)
- 📚 Buy Now – इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की आठों पुस्तकों का सैट
- 💻 Buy Now – इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की Lesson-wise पैन्ड्राइव
- 🌐 Join Now – Online English Speaking Course (Validity – 6 Months)
- 🌐 Join Now – Online Computer Course (With ISO Certification)
- 🌐 Join Now – Online Blogging Course (FREE Tech. Support)
-
-
-
-
-
-
-
-
📚Trending Blogs📚
Tenses | Verbs | Prepositions | Conjunctions | Punctuation Marks | Active & Passive Voice
अगर आपको ये आर्टिकल (English Speaking Course Day 1) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir
Thankyou so much sir.
Pdf
Bahut acha lga sir
Very nice ❤️❤️❤️❤️❤️
Thankyou so much sir
Pdf hai kya aapke pass
English Speaking Course Day wise update nahi kiye hai aap
looked this
English Speaking Course Day 9
English Speaking Course Day 5
English Speaking Course Day 3
English Speaking Course Day 2
English Speaking Course Day 1
Sir Day 1 ka script nahi hai kya?
Very very thankful to you sir you are fabulous.
thank you sir
thank you sir
thank you sir i will satisfied you
you are grate sir
you are the great sir i havent seen in a life like you thank you so much
Thank you sir i have satified your methods of teaching
Thanks sir
aapke jaisa samjhane wala koi bhi paid teacher bhi hme aaj tkk nhi mila
Aap to fir bhi free mai sabse acha pdha rhe hai so thanks you very much sir…♥️♥️♥️💕❣️
Tq so much sir
Sir ek full video in one shot video lao n sir vacabulary english speaking course ke liye
A TO Z please sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏
Reply sir
Tq sir
Thanks sir
such an excellent course, thank you, sir
You are doing a great job sir .
Thank you so much for this course
Because it’s affordable to us.
Thanks a lot….,
Thank You So Much Sir…
Thank you so much for this course
Thank you so much Sir 🙏
amazing sir very useful…
Thanks sir
For teaching English and I’m very happy 😀😗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗
Dear,Shivam gupta
it’s good
This class is very good
Thank you sir
ab mai jaroor english seekh jaunga sir .
thanks sir .
Thank you so much sir for this content and your course. it is really amazing .
Thank you so much sir it’s very helpful forb us.
super
Nice post.
it’s a great platform for learning english and here the best thing that i felt that is every single day content on the website that means we do not need to make notes. i also know we should make notes but nowadays i don’t have time for making notes so i don’t do it nowadays. anyway, Thank you so much sir for your priceless efforts and hard work. Love and Support.
Humble teaching, Sir.
I love it
I had many doubts in a conjunction, models, preposition, causative verb and active passive voice but after watching all you video for these topic I have not any douts now. your teaching methods are very fambouls and impressive.
Well, This is very helpful for us and even practicable . There are some new vocabulary in day 1st. ❤️
Really , You are the best teacher. Today i felt that you are very kind hearted person. If someone has strong desire then definitely they can learn English easily from this website as well as they can speak English being beginner.
Thanku sir, it is very easy to understand
Sir aap bahut acha kar rhe he
Aapse request he ki aap jo ye notes he inhe PDF form me agar upload kar de to or bhi aasani ho jayegi
Thank you
kya mujhe 90 ka pura nots PDF mil sakta hai
Thank you sir
Than you, sir, for your help to improve English.
Thanks you sir
Could you provide pdf Sir