Daily Use English Sentences Day 71

Daily Use English Sentences Day 71

Daily Use English Sentences Day 71 –  नीचे दिये गये सभी वाक्य “Spoken English Guru” Brand की BEST SELLER पुस्तक “Daily Use English Sentences Book” से लिए गये हैं। इस पुस्तक में 3000+ Sentences दिये गये हैं, जो हमारी Day to Day Conversations में अक्सर प्रयोग किये जाते हैं। इस पुस्तक को खरीदने के लिए नीचे दिये पुस्तक के चित्र पर क्लिक करें –

Daily Use English Sentences Book by Spoken English Guru

 

राजा ने निर्दोष लोगों पर अत्याचार किया।
The king persecuted the innocent people.

सड़क पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई थी, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था बजाय आगे बढ़ने के ।
The road was totally covered with snow, but we had no option but to trudge through it.

मैंने अपने बेटे को डांटा । उसने गुस्सा दिखाया और रूम से बाहर चला गया ।
I scolded my son. He pretended to be angry and trudged out of the room.

इंटरनेट पर उसके कार्ड का गलत इस्तेमाल किये जाने के केस की पुलिस जांच कर रही है।
The police are investigating the case of a fraudulent use of his card on internet.

 वो अपनी पत्नी को देखकर मुस्कुराया और कहा “चिंता मत करो मैं ठीक हूँ। ”
He gave his wife a smirk and said “Don’t worry, I’m fine.”

उसके चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कराहट थी मानो वो मुझे नीचा दिखा रहा हो ।
There was a smirk on his face, as if he was looking down on me.

दूसरों की बात को केवल सुन कर के किसी को बदनाम मत करिए।
Don’t calumniate anyone just by listening to what others say.

जब आप दूसरों को बदनाम करते हैं तो आपकी खुद की छवि खराब हो जाती है।
When you calumniate others, your own image gets spoiled /deteriorated by itself.

मुझे यकीन है कि सीबीआई की पूरी इन्वेस्टिगेशन से दोषी का पता चल जाएगा ।
I am sure, that the exhaustive investigation of CBI will reveal the identity of the culprit.

ये पूरी लिस्ट नहीं है, कुछ और नाम अभी आने बाकी हैं।
It’s not the exhaustive list; few more names are yet to be announced.

क्या आप इस किताब में कोई गलती निकाल सकते हैं।
Can you spot any flaw in this book?

अगर आप लगातार मेहनत करते रहे, तो आप इंग्लिश में बहुत ज़्यादा इंप्रूवमेंट कर सकते हैं।
You can have immense improvement in English if you work hard consistently.

वह नदी के विस्तार को ध्यान से देख रही थी।
She was gazing at the immense expanse of the river.

उसने मेरे डांस को दयनीय कह कर मेरा मजाक उड़ाया।
He derided my dancing as pathetic.

मेरी जिंदगी दयनीय हो चुकी होती, अगर आप मेरे साथ न होते।
My life would have been pathetic, if you hadn’t been with me.

वह मेरे मन में दबी हुए भावनाओं को कभी समझ नहीं सका।
He could never understand my pent-up emotions.

मेरे मन में एक दबी हुई इच्छा है कि मैं अपने माता-पिता को दुनिया की सैर कराऊँ।
I have a pent-up desire to make my parents visit the world.

इंग्लिश वर्णमाला में Y आखिर से ठीक पहले आने वाला अक्षर है।
Y is the penultimate letter in English alphabet.

हफ्ते के 7 दिनों में आखिर से ठीक पहले आने वाला दिन शनिवार है।
Saturday is the penultimate day of the week.

ये सॉफ्टवेअर मेरे मोबाईल के अनुरूप नहीं है।
This software is not compatible to my mobile.

 

📚Trending Blogs📚

Tenses | Verbs | Prepositions | Conjunctions | Punctuation Marks | Active & Passive Voice

अगर आपको ये आर्टिकल (Daily Use English Sentences Day 71) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir

2 thoughts on “Daily Use English Sentences Day 71”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *