Conversation between Two Friends about Job…यह Conversation Exercise नीचे दी गयी “Spoken English Guru English Conversations Book” से ली गयी है। यदि आप यह पुस्तक खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिये गये पुस्तक के चित्र पर क्लिक करें –
Rohit: Hi Priya, What’s up?
रोहितः हाय प्रिया, कैसी हो?
Priya: I am good. What about you Rohit?
प्रियाः मैं ठीक हूँ। तुम बताओ?
Rohit: I am fine. Thank you! You look tensed, what happened?
रोहितः मैं ठीक हूँ, धन्यवाद! तुम कुछ परेशान लग रही हो! क्या हुआ?
Priya: Nothing much. Actually I’m planning for a job change these days.
प्रियाः कुछ खास नहीं। दरअसल मैं आजकल जॉब बदलने की सोच रही हूँ।
Rohit: What happened? Any problem?
रोहितः क्या हुआ? कोई परेशानी?
Priya: My office is 15 kms far from my home. It’s really a headache to commute every day, and that too by bus. You can imagine.
प्रियाः मेरा ऑफिस मेरे घर से 15 किलोमीटर दूर है। रोज-रोज सफर करने से सिरदर्द हो जाता है, वो भी बस से। तुम समझ सकते हो।
Rohit: But how is the work?
रोहितः लेकिन काम कैसा है?
Priya: Work is fine. No pressure as such! But one has to stay till 7. I reach home by 8. It’s pretty late.
प्रियाः काम तो ठीक है । कोइ प्रेशर नहीं है, लेकिन 7 बजे तक रुकना पडता है, और मैं घर 8 बजे पहुँचती हूँ। बहुत लेट हो जाता है।
Rohit: Have you applied somewhere else?
रोहितः तुमने कहीं और अप्लाय किया?
Priya: I have sent my resume to several placement consultancies but haven’t got even a single response as yet.
प्रियाः मैंने अपना रैज्यूमे काफी जगह भेजा है, पर अभी तक एक भी रिसपॉन्स नहीं आया।
Rohit: Don’t worry! Things will be all right in some time and you will get a job of your choice.
रोहितः चिंता मत करो! कुछ समय में सब ठीक हो जाएगा और तुमको अपने मन माफिक जॉब मिल जाएगी।
Conversation between two friends about job … दिल से पढते रहिए और समझते रहिए कि कैसे बोलना होता है…
Priya: Anyway, what about you Rohit?
प्रियाः चलो कोई नहीं, तुम्हारा कैसा चल रहा है रोहित?
Rohit: Not so good! I am also fed up with my job. There is nothing new, the same boring work every day!
रोहितः कुछ खास नहीं ! मैं भी अपनी जॉब से पक गया हूँ। कुछ नया नहीं, वही बोरिंग काम रोज।
Priya: What is your job profile?
प्रियाः कैसी जॉब है तुम्हारी?
Rohit: I am into designing work. I work on Corel, Photoshop, and Illustrator.
रोहितः मैं डिजाइनिंग का काम करता हूँ, कोरल, फोटोसॉप ओर ईलस्ट्रेटर पर।
Priya: Then, what’s wrong with it?
प्रियाः तो दिक्क्त क्या है?
Rohit: Same boring work, and additionally huge work pressure makes me extremely tired.
रोहितः वही बोरिंग काम, और साथ ही, इतना काम का प्रेशर कमर तोड देता है।
Priya: It’s obvious. The company takes at least 10 times in return, of what they pay.
प्रियाः स्वाभाविक है। कंम्पनी जितना देती है उसका 10 गुना लेती है ।
Rohit: I agree. But still, I need some challenging work that improves my skills.
रोहित: मैं मानता हूँ, लेकिन फिर भी, मुझे कुछ चैलैंजिग काम चाहिए, जिससे मेरी स्किल्स और अच्छी हो जाएँ।
Priya: I can understand. Why don’t you look for some other job?
प्रियाः मैं समझ सकती हूँ। तुम कोई और जॉब क्यों नही ढूँढ लेते?
Rohit: I’ve already placed my resume in few job portals; but all in vain, I guess.
रोहित: मैंने पहले से ही अपना रैज्यूमे कई जॉब पोर्टल्स में दिया हुआ है; पर सब बेकार, ऐसा लगता है ।
Priya: No, it’s not. My brother got a good job through a portal. Have patience, you will also get one.
प्रियाः नहीं, ऐसा नहीं है। मेरे भाई को पोर्टल के जरिए एक अच्छी जॉब मिली। धैर्य रखो, तुमको भी मिल जाएगी।
Conversation between two friends about job continues…
Rohit: I hope so!
रोहित: ऐसी उम्मीद करता हूँ!
Priya: I think, we must leave now. It’s getting dark.
प्रियाः मुझे लगता है, अब हमें चलना चाहिए। अँधेरा होने लगा है।
Rohit: You are right. See you soon. Good bye.
रोहित: तुम ठीक बोल रही हो। चलो बाय, जल्द मिलते हैं।
📚महत्वपूर्ण लिंक📚
👉इंग्लिश स्पीकिग कोर्स कम्प्लीट किट (ऑफलाइनः सभी पुस्तकें एवं ४००+ वीडियो क्लासेज़ पैनड्राइव)
👉 इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (ऑनलाइनः सभी ई-पुस्तकें एवं ४००+ वीडियो क्लासेज़ वेब/ऐप पर)
👉 सभी आठ पुस्तकों का सैट
👉 सभी आठ पुस्तकों की PDF ई-बुक्स का सैट
👉 6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स
👉 6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स
👉 ऐन्ड्रॉइड ऐप (English Speaking Course)
👉 ऐन्ड्रॉइड ऐप (eBooks)
👉 YouTube
👉 Facebook
👉 Instagram
📚Trending Blogs📚
Tenses | Verbs | Prepositions | Conjunctions | Punctuation Marks | Active & Passive Voice
अगर आपको ये आर्टिकल (Conversation 3) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir
It really nice, thanks sir
Have a soothing evening Sir.
These conversations are indeed are helping in a great way.
Thanks to you.
Queries:-
1)What’s up means …greeting??
2)Why not :- you “are looking” tensed.
What’s up? = How are you? = How are you doing? = Aap kaise ho?
You are looking tensed. = You look tensed. (Sense is absolutely same)
it’s very useful
Thank you sir