Conversation between showroom owner and customer…यह Conversation Exercise नीचे दी गयी “Spoken English Guru English Conversations Book” से ली गयी है। यदि आप यह पुस्तक खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिये गये पुस्तक के चित्र पर क्लिक करें –
शो-रूम मालिक: हमारे शो-रूम में आपका स्वागत है, सर!
Showroom owner: Welcome to our showroom, sir! (वैल्कम टु आर शोरूम, सर!)
ग्राहक: नमस्ते!
Customer: Hello!
शो-रूम मालिक: बताइये सर, क्या लेना पसंद करेंगे आप; चाय, कॉफी या मिल्कशेक?
Showroom owner: Tell me, sir, what would you like to have; tea, coffee or milkshake? (टैल मी,सर, वट वुड यू लाइक टु हैव; टी,कॉफ़ी और मिल्कशेक?)
ग्राहक: जी, ब्लैक कॉफी ठीक रहेगी।
Customer: Black coffee will be fine. (ब्लैक कॉफ़ी विल बी फाइन.)
शो-रूम मालिक: जाओ दिनेश, साहब के लिए ब्लैक कॉफ़ी लेके आओ। बताइये साहब, कौन-सी कंपनी की गाड़ी देखना पसंद करेंगे आप?
Showroom owner: Dinesh, go get a black coffee for sir. Sir, which brand’s car would you prefer to see? (दिनेश, गो गैट अ ब्लैक कॉफ़ी फॉर सर। सर ,विच ब्रैंड्स कार वुड यू प्रैफर टु सी?)
ग्राहक: जी, मैं मर्सिडीज़ खरीदने का प्लैन कर रहा हूँ।
Customer: I’m planning to buy a Mercedes. (आयम प्लैनिंग टु बाय अ मर्सिडीज़.)
शो-रूम मालिक: इस तरफ आ जाइये, सर। ये देखिये सर, ये सभी जो 10 गाड़ियाँ आप यहाँ देख रहे हैं ये मर्सिडीज़ ही हैं।
Showroom owner: Please come this way, sir. See sir, all these 10 cars that you can see here are Mercedes only. (प्लीज़ कम दिस वे,सर। सी सर,ऑल दीज़ 10 कार्स दैट यू कैन सी हियर आर मर्सिडीज़ ओन्ली.)
ग्राहक: जी, मुझे सफ़ेद रंग का कोई अच्छा सा मॉडल दिखाइए।
Customer: Please show me a decent model in white colour. (प्लीज़ शो मी अ डीसेंट मॉडल इन वाइट कलर.)
शो-रूम मालिक: सर आपको कौन से वेरिएंट में चाहिएः स्पोर्टी, एस यू वी या लक्ज़री ?
Showroom owner: Sir, in which variant do you want it; sporty, SUV or luxury? (सर, इन विच वेरिएंट डु यू वॉन्ट इट; स्पोर्टी, एस यू वी और लक्ज़री?)
ग्राहक: आप मुझे लक्ज़री वेरिएंट में दिखाइए।
Customer: Please show me the luxury variant. (प्लीज़ शो मी द लक्ज़री वेरिएंट.)
शो-रूम मालिक: ये देखिये साहब, चमचमाती हुई मर्सीडीज़ बेंज़ एस क्लास 350। ये 15 किलोमीटर पर लिटर का मायलेज देती है और 250 की टॉप स्पीड है। सड़क पर मस्त चलेगी।
Showroom owner: Take a look at this sir, glittering white Mercedes Benz S class 350. It gives a mileage of 15km a litre and a top speed of 250 kmph. It will run smoothly on the road. (टेक अ लुक एट दिस सर, ग्लिटरिंग वाइट मर्सिडीज़ बेंज S क्लास 350. इट गिव्ज़ अ माइलेज ऑफ 15 km अ लिटर एंड अ टॉप स्पीड ऑफ 250 kmph. इट विल रन स्मूथली ऑन द रोड.)
ग्राहक: इसकी कीमत क्या होगी?
Customer: What’s its price? (वट्स इट्स प्राइस?)
शो-रूम मालिक: ज़्यादा नहीं, बस 45 लाख की है ये खूबसूरत गाड़ी। ये लीजिये सर आपकी कॉफी आ गयी, पीजिए।
Showroom owner: Not much, this gorgeous car costs just 45 lakhs. Here’s your coffee, please have it sir. (नॉट मच, दिस गॉर्जस कार कॉस्ट्स जस्ट 45 लैक्स। हियर इज़ यौर कॉफ़ी, प्लीज़ हैव इट सर.)
ग्राहक: और टैक्स और बाकी चीज़ें मिलाके कितने की पड़ेगी?
Customer: And how much will it cost overall after including taxes and everything? (एंड हाव मच विल इट कॉस्ट ओवरऑल आफ्टर इन्क्ल्यूडिंग टैक्सेज़ एंड एवरिथिंग?)
शो-रूम मालिक: जी सब कुछ जोड़ के आपको 48 लाख देने पड़ेंगे।
Showroom owner: It will cost you 48 lakhs on road. (इट विल कॉस्ट यू 48 लैक्स ऑन रोड.)
ग्राहक: मैं पैसे कैसे दे सकता हूँ?
Customer: How can I pay the amount? (हाव कैन आय पे दि अमाउंट?)
शो-रूम मालिक: आपको जिससे सुविधा हो: नगद, कार्ड, चेक, आदि।
Showroom owner: Whichever is convenient for you: cash, card, cheque e.t.c (विचैवर इज़ कन्वीनिएंट फॉर यू; कैश, कार्ड, चैक etc.)
ग्राहक: मैं तो चेक से ही ये रकम चुकाऊंगा।
Customer: I’ll pay the amount through cheque only. (आइल पे दि अमाउंट थ्रू चैक ओन्ली.)
शो-रूम मालिक: बिल्कुल सर, हमें कोई परेशानी नहीं है। तो आपने ये गाड़ी फाइनल कर ली है?
Showroom owner: Sure, sir, we don’t have any problem. So you have finalised this car? (श्योर, सर, वी डोंट हैव एनी प्रॉब्लम. सो यू हैव फाइन्लाइज्ड दिस कार?)
ग्राहक: जी हाँ, पहली नज़र में ही प्यार हो गया इससे मुझे। वैसे तो सारी मर्सिडीज़ गाड़ियाँ शानदार हैं, लेकिन इसमें कुछ ख़ास है जो मुझे अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
Customer: Yes, I fell in love with this at the very first sight. Though all the Mercedes cars are stupendous, no doubt; but this one has something special in it that attracted me towards this car. (यस, आय फैल इन लव विद दिस एट द वैरी फर्स्ट साइट. दो ऑल द मर्सिडीज़ कार्स आर स्टूपेन्डस, नो डाउट; बट दिस वन हैज़ समथिंग स्पैशल इन इट दैट अट्रक्टैड मी टुवर्ड्स दिस कार.)
शो-रूम मालिक: ठीक है सर, आप ये छोटा सा फॉर्म भर दीजिये और अपने कांटेक्ट डिटेल्स लिख दीजिये। आपकी रकम का भुगतान होने के बाद आपकी गाड़ी आपके घर पहुंचा दी जाएगी। हमें बहुत ख़ुशी हुई कि आपको हमारी गाड़ियों के मॉडल इतने अच्छे लगे।
Showroom owner: Okay Sir, please fill this small form and mention your contact details. After receiving your full payment, your car will be delivered at your doorstep. We are glad that you liked the collection of our cars so much. (ओके सर, प्लीज़ फ़िल दिस स्मॉल फॉर्म एंड मैंशन यौर कॉन्टैक्ट डीटेल्स. आफ्टर रिसीविंग यौर फुल पेमेंट, यौर कार विल बी डिलीवर्ड एट यौर डोरस्टेप. वी आर ग्लैड दैट यू लाइक्ड द कलेक्शन ऑफ आर कार्स सो मच.)
ग्राहक: बहुत-बहुत शुक्रिया।
Customer: Thanks a lot. (थैंक्स अ लॉट.)
शो-रूम मालिक: हमारे यहाँ से ख़रीददारी करने के लिए बहुत धन्यवाद। फिर पधारें।
Showroom owner: Thanks for buying from our store. Please visit again. (थैंक्स फॉर बायिंग फ्रॉम आर स्टोर. प्लीज़ विज़िट अगैन.)
ग्राहक: अवश्य, धन्यवाद।
Customer: Sure, thanks a lot. (श्योर, थैंक्स अ लॉट.)
📚महत्वपूर्ण लिंक📚
👉इंग्लिश स्पीकिग कोर्स कम्प्लीट किट (ऑफलाइनः सभी पुस्तकें एवं ४००+ वीडियो क्लासेज़ पैनड्राइव)
👉 इंग्लिश स्पीकिग कोर्स (ऑनलाइनः सभी ई-पुस्तकें एवं ४००+ वीडियो क्लासेज़ वेब/ऐप पर)
👉 सभी आठ पुस्तकों का सैट
👉 सभी आठ पुस्तकों की PDF ई-बुक्स का सैट
👉 6 months ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स
👉 6 months ऑनलाइन कम्प्यूटर कोर्स
👉 ऐन्ड्रॉइड ऐप (English Speaking Course)
👉 ऐन्ड्रॉइड ऐप (eBooks)
👉 YouTube
👉 Facebook
👉 Instagram
📚Trending Blogs📚
Tenses | Verbs | Prepositions | Conjunctions | Punctuation Marks | Active & Passive Voice
अगर आपको ये आर्टिकल (Conversation 52) पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you! – Aditya sir
Thank you sir